इनफॉर्मेटिक्स

फोरेन्सिक साइंस / विधि विज्ञान

विधि विज्ञान हमेशा से सभी के लिये कोतुहल का विषय रहा है, कि विशेषज्ञ या वैज्ञानिक वास्तव मे किस तरह से कार्य करते हैं? इसके पीछे कौन सी विज्ञान है, कैसे कार्य करती है व किन नियमो या सिद्धांतों पर कार्य करती है? अपराध अन्वेषण मे भौतिक साक्ष्य का क्या महत्व है, विधि विज्ञान अपराध स्थल, अपराधी तथा पीडित व्यक्ति से किस तरह संबंध स्थापित करता है? यह सभी गंभीर विचार विमर्श के बिन्दु हैं। इनफाॅर्मेटिक्स् वेवसाईट के रुप मे एक परामर्श हेतु डिजिटल प्लेट फार्म है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी प्रत्येक जिज्ञासा का समाधान प्राप्त कर सकता है। इसके माध्यम से परामर्श सेवा देने वाला तथा जरुरत के अनुरुप परामर्श सेवा लेने वाला या अन्य कोई भी हमारे साथ निशुल्क रजिस्टर हो कर लाभ ले सकता है। 

विधि विज्ञान मे प्रमुख रूप से महत्वपूर्ण सेवायें

विधि विज्ञान समुदाय का हमेशा से मानना रहा हे की इस विज्ञान का उपयोग इस की उपयोगिता के अनुरूप नहीं हो पा रहा है, आज भी इस के जानकार व्याक्ति जो कई प्रकार की सेवायें कई रूपों में दे रहे हैं उन्हें एक पहचान की जरुरत है | इस के अलावा विधि विज्ञान के जानेमाने वैज्ञानिक या विशेषज्ञ को भी वो सम्मान प्राप्त नहीं हे जिसके वो हक़दार है | इनफॉर्मेटिक्स विधि विज्ञान की कुछ सेवाओं की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करती है |

न्यायिक

हम अधिवक्तों के साथ साथ मननीय न्यायाधीशों को भी आवशयकतानुसार परामर्श सेवायें देने को प्रतिवद्ध हैं

पुलिस

हम पुलिस अधिकरियो को इन्वेस्टिगेशन के साथ साथ न्यायिक प्रक्रिया तक आवशयकतानुसार परामर्श सेवायें देने को प्रतिवद्ध हैं

प्रयोगशाला

विशेषज्ञों को प्रकरण परिक्षाण के दौरान उपयोगी सन्दर्भ ग्रन्थ उपलब्ध करने के साथ साथ आवशयकतानुसार उपकरण संबधित परामर्श सेवायें देने को प्रतिवद्ध हैं

मेडिकल्स

मेडिकल्स सेवा के सदस्यों को ऍमएलसी / पीएम के दौरान उपयोगी विधि विज्ञान संबधित आवशयकतानुसार परामर्श सेवायें देने को प्रतिवद्ध हैं

उपकरण

नये उपकरणों के विकास के शोध के दौरान, पुराने उपकरणों के सुधार या संशोधन के दौरान तथा विधि विज्ञान विशेषज्ञों की आवशयकतानुसार उपकरण संबधित परामर्श सेवायें देने को प्रतिवद्ध हैं

न्यूज़-लेटर

निःशुल्क परामर्श आज से ही प्रारम्भ करें

हम में से बहुत से लोग हमेशा न्यायालयिक विज्ञान के रोचक विषय की जानकारी और विकास के प्रति जागरूक रह कर लाभान्बित होते हैं |