संचार के क्षेत्र में विकास एवं साधनों की सर्वव्यापक उपलब्धता के कारण अपराधिक गतिविधियों में इनका उपयोग तेजी से बढ़ा है। विभिन्न आपराधिक प्रकरणों (यथा-रिश्वत माँगने संबंधी प्रकरण, अपहरण/धमकी देने/अश्लील वार्तालाप के प्रकरण आदि) में रिकार्डेड वार्तालाप एक महत्वपूर्ण साक्ष्य के रुप में भूमिका निभाता है। अभिलेखित (रिकार्डेड) वार्तालापों में वार्ताकारों की पहचान सुनिश्चित करना न केवल अन्वेषण वरन् अभियोजन की द्रष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। रिकार्डेड वार्तालापों में वार्ताकारों की पहचान के निर्धारण हेतु आवाज विष्लेषण/परीक्षण (वाइस एनालिसिस ) परीक्षण की आवष्यकता होती है।
व्यक्ति के बोलने की प्रक्रिया में फेंफड़ों से भेजी गई हवा गले में स्थित वोकल कार्ड में कंपन उतपन्न करती है जिससे उतपन्न ध्वनि मुख और नाक की गुहा (ओरल व नस़ल केविटी) से आवर्धित होकर जीभ, दाँत व होंठ की विभिन्न स्थितियों के आधार पर विषेष आवाज उतपन्न करती है। इस प्रकार किसी व्यक्ति की आवाज के अभिलक्षणिक आवाज उतपन्न करने वाले अंगों की बनावट (ऐनाॅटामी ऑफ़ वोकल आर्गन्स) पर निर्भर करते हैं तथा व्यक्ति की सामाजिक, शैक्षणिक आदि पृष्ठभूमी भी उसके वार्तालाप के अभिलाक्षणिकों को प्रभावित करती है।
आवाज विष्लेषण परीक्षण इस तथ्य पर आधारित है कि व्यक्ति विषेष की पहिचान में आवाज एक अभिलाक्षणिक गुण-धर्म (बायोमेट्रिक) के रुप में उपयोग की जा सकती है अतः किसी रिकार्डेड वार्तालाप के आवाज विष्लेषण/परीक्षण के आधार पर यह निर्धारित करना संभव है कि उसमें उपस्थित आवाज किसी व्यक्ति की है। इस हेतु परीक्षण रिकार्डेड वार्तालाप (साक्ष्य) के साथ ही संदेही व्यक्ति विषेष की आवाज की नमूना रिकार्डिंग एवं वार्तालाप का लेख (ट्राँसक्रिप्ट) परीक्षण हेतु न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला भेजने की आवष्यकता होती है।
अन्वेषणकर्ता को सर्वप्रथम रिकार्डेड वार्तालाप (साक्ष्य) को सावधानीपूर्वक सुनकर वार्तालाप का शब्दशः लेख (ट्राँसक्रिप्ट) तैयार करना चाहिये। रिकार्डेड वार्तालाप/लेख(ट्राँसक्रिप्ट) में संदेही द्वारा कहे गये वाक्यों/शब्दों को ही संदेही की आवाज की नमूना रिकार्डिंग हेतु उपयोग किया जाना चाहिये। आवाज की नमूना रिकार्डिंग हेतु शाँत वातावरण व समुचित गुणवत्ता के रिकार्डर का उपयोग किया जाना चाहिये। अपेक्षित मीडिया, यथा- CD (काॅम्पेक्ट डिस्क) में रिकार्डेड वार्तालाप (साक्ष्य), संदेही व्यक्ति विशेष की आवाज की नमूना रिकार्डिंग सुरक्षित रुप से सीलबन्द कर वार्तालाप के लेख (ट्राँसक्रिप्ट) सहित परीक्षण हेतु न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला भेजा जाना चाहिये।