जलने का घटना स्थल निरीक्षण

एक अच्छे अनुसंधान अधिकारी के लिए जलने के घटना स्थल के संबंध में निम्न बिंदु उपयोगी हो सकते हैं

  1. यदि आग अभी भी जल रही है तो उसे तुरंत बुझाने का प्रयास करना चाहिए तथा बुझाते समय हर महत्वपूर्ण तत्व को बचाने का प्रयास करना चाहिए
  2. घटनास्थल पर उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बयान लेना चाहिए तथा घटनास्थल के आसपास रहने वाले व्यक्तियों के भी बयान इस प्रकार लेनी चाहिए कि इसमें आग लगने का समय दिशा व प्रकार तथा अन्य उपयोगी साक्ष का समावेश हो सके
  3. एक तुरंत   रफ कथन उस व्यक्ति का भी  लेने का प्रयास करना चाहिए जो व्यक्ति इस घटना के पीछे मुख्य रूप से संचालित प्रतीत होता हो एवं बाद में इस का विस्तृत कथन भी लेने का प्रयास करना चाहिए
  4. यह देखने का प्रयास करना चाहिए की दरवाजा बंद था या खुला था अंदर से बंद था या बाहर से बंद था यदि अंदर से बंद था तो क्या बाहर से उसी अवस्था में बंद करना संभव है तथा क्या बंद अवस्था में बाहर से खोलना संभव है क्या दरवाजे को तोड़ फोड़ कर खोलने का प्रयास किया गया
  5. यदि तोड़कर दरवाजे को खोलने का प्रयास किया गया है तो उस तोड़ने से संबंधित साक्ष्यों का संकलन करना चाहिए तथा लकड़ी के टुकड़े   कीले आदि कमरे के अंदर  ढूंढना चाहिए तथा उनकी दिशा नोट करना चाहिए एवं गिरते समय इनके उड़ान की संभावित दिशा का अनुमान लगाना चाहिए
  6. आग से उठने वाले  धुआं के जमा होने की दशा को समझने का प्रयास करना चाहिए  की यह दुआ दरवाजे की खुली अवस्था मैं जमा हुआ है या बंद अवस्था में दरवाजे की बंद अवस्था में धुआं जमा होने  पर इसकी दिशा स्पष्ट हो सकती है
  7. चिटकनी पर कार्बन जमा का निरीक्षण कर यह जानने का प्रयास करना चाहिए यह चटनी बंद थी या खुली थी
  8. कमरे के साइज को नाप कर नोट करना चाहिए तथा इसमें उपस्थित दरवाजे खिड़कियों वेंटिलेशन आदि का आकार व दिशा नोट करना चाहिए
  9. कमरे के अंदर हर एंगल से वैज्ञानिक ढंग से फोटोग्राफ कराना चाहिए ताकि अधिकतम जानकारी रिकॉर्ड हो सके तथा एक लाइन स्केच बनाना चाहिए तथा उसमें महत्वपूर्ण साक्ष्यों की उपस्थिति  को दूरी के साथ दर्शाया जाना चाहिए
  10. यदि घटनास्थल पर कोई फुटप्रिंट या फिंगरप्रिंट संदेहास्पद स्थिति में प्राप्त होते हैं तो उन्हें सुरक्षित किया जाना चाहिए
  11. आग लगने का वास्तविक स्थान  ढूंढने का प्रयास करना चाहिए उसके चारों तरफ उपस्थित वस्तुओं का  बारीकी से निरीक्षण किया जाना चाहिए उदाहरण के लिए यदि आग लगने का स्थान किचिन है तथा स्टॉप से आग लगना बताया जा रहा है तो स्टॉप सही हालत में है या नहीं यह जानना चाहिए यह भी देखने का प्रयास करना चाहिए कि स्टॉप रोज इस्तेमाल होता  था या नहीं उस में हवा भरने का सिस्टम सही है या नहीं मकड़ी आदि के जाले आले तो नहीं लगी यदि सिलेंडर भी रखा है तो वह खाली है या भरा है
  12. यदि स्टोव फटा है तो खाना बनाने की तैयारी को भी गौर से देखना चाहिए तथा वह समय के अनुसार उचित है या नहीं
  13. माचिस की स्थिति क्या है वहां आसपास कोई तेल से भरा  कंटेनर उपस्थित है या खाली अवस्था में है या देखने का प्रयास करना चाहिए कंटेनर की स्थिति तेल की मात्रा आदि को नोट करना चाहिए
  14. आग लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति कहां-कहां दौड़ा या टकराया तथा कहां कहां गिरा है यह ढूंढने का प्रयास कर नोट करना चाहिए
  15. मृतक के शरीर का बारीकी से अध्ययन कर एक एक चीज को स्पष्ट नोट करना चाहिए जैसे सब की स्थिति बाल जीव हाथ कलाई छाती पैर  टकने पंजे आदि एवं शरीर भाव अवस्थित कपड़े चूड़ी ज्वेलरी की स्थिति रंग सहित नोट करनी चाहिए
  16. जलने में किस माध्यम का इस्तेमाल किया गया है पेट्रोल या डीजल या मिट्टी का तेल आदि यह जानने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा शरीर पर कपड़ों के पहने जैसे निशान उपस्थित हो तो उन्हें भी नोट करना चाहिए जैसे ब्लाउज ब्रा आदि
  17. फ्यूल के माध्यम को पहचान का प्रयास करना चाहिए तथा फ्यूल शरीर के किन-किन हिस्सों में उपस्थित है यह जानने का प्रयास करना चाहिए उदाहरण के तौर पर यदि सिर की बालों में मिटटी तेल उपस्थित है तो दुर्घटना से आग लगने की संभावना  अत्यंत नग्न है साथ ही जले हुए बाल कपड़े या अन्य टुकड़े पृथक पृथक पॉलिथीन में जप्त करना चाहिए
  18. फ्यूल मीडिया  के निशान क्या दीवार पर उपस्थित हैं तो यह देखने का प्रयास करना चाहिए कि यह नीचे से ऊपर हैं या ऊपर से नीचे हैं यदि निशान नीचे से ऊपर की ओर जाते हैं तो मामला संदिग्ध है
  19. मृतक शरीर पर एवं घटनास्थल में चारों ओर उपस्थित लपटों के निशान की स्थिति को नोट करना चाहिए क्योंकि लपटें सदैव नीचे से ऊपर की ओर जाती हैं  इनमें भिन्नता होने की स्थिति में मामला संदिग्ध है
  20. मृतक के पंजे का आदि का जलने का विवरण स्पष्ट लेख करना चाहिए
  21. साथ ही यह भी देखने का प्रयास करना चाहिए कि मृतक खड़ी लेडी या बैठी अवस्था में जली है  क्योंकि  शरीर का जो भाग जमीन के संपर्क में होगा वह भाग नहीं जलता है
  22. यदि शव में से ब्लड निकला है तो किस रंग का है यह निश्चित तौर पर नोट करना चाहिए
  23. शरीर पर यदि कोई चोट चपेट या खरोच आदि के निशान है तो उनकी लंबाई  चौड़ाई वह स्थान का स्पष्ट स्किल फोटोग्राफ सहित उल्लेख करना चाहिए
  24. डॉक्टर से बर्न परसेंटेज  बर्न के साथ-साथ डिग्री ऑफ बर्न का भी लिखने का अनुरोध किया जाना चाहिए क्योंकि डिग्री ऑफ बर्न वैज्ञानिक दृष्टि से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है
  25. मृतिका के गले पर कोई निशान है या नहीं इसको गौर से देखना चाहिए साथ ही पैरों  मैं रस्सी आदि बांधने के निशान तो नहीं है यह भी देखना चाहिए यदि घटनास्थल पर जली हुई रस्सी लकड़ी के टुकड़े आदि उपस्थित हैं तो संदेह की स्थिति बनती है
  26. महिला  के गुप्तांगों का परीक्षण अनुभवी महिला द्वारा  करवाए जाना चाहिए एवं चोट सूजन आदि के निशान तो उपस्थित नहीं है यह देखना चाहिए
  27. संदेहास्पद जलने की स्थिति में पोस्टमार्टम के दौरान शव  से  ट्रकिया   10 एम एल रक्त एवं बिसरा सुरक्षित करने हेतु डॉक्टर से अनुरोध किया जाना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *