घटनास्थल पर मृतक का शव जिस कमरे में मिला है क्या वह भीतर से बंद बंद था?
घटनास्थल जहां मृतक लटका मिला है वह खुले में है या कमरे के अंदर है?
घटनास्थल जहां मृतक का शव कमरे के अंदर है वह कमरा भीतर से बंद मिला है तो बारीकी से यह देखें कि क्या कमरे के भीतर की कुंडी को बाहर से बंद किया जाना संभव है या नहीं।
कमरे में कोई पत्र कॉपी पेन आदि तो नहीं है जिसमे मृतक ने आत्महत्या के संबंध में पत्र आदि लिखा हो?
कमरे में किसी प्रकार के संघर्ष के निशान या साक्ष्य हैं ?
जिस रस्सी का उपयोग लटकने में किया है क्या वह रस्सी मृतक की ही है उसे वह कहां से लाया?
मृतक ने जिस रस्सी का उपयोग लटकने में किया है वह किस प्रकार की रस्सी है उसकी मोटाई क्या है रंग क्या है तथा किस उपयोग की है?
मृतक जिस स्थान से लटका है क्या मृतक उस स्थान तक पहुंच सकता है? यदि उसने किसी साधन का उपयोग किया है तो उनकी ऊंचाई क्या है? तथा वहां क्या फुटप्रिंट हैं?
मृतक जिस स्थान से लटका है वह क्या चीज है, कड़ी पंखा मियारी आदि उसका उल्लेख करें।
मृतक जिस स्थान से लटका है वहां पर रस्सी की गठान कहां पर लगी है उसका प्रकार क्या है?
ऐडी से जमीन तक की दूरी क्या है?
मृतक की गर्दन पर लगी गठान से एड़ी तक की दूरी क्या है?
लटकने के स्थान से जमीन तक की कुल दूरी क्या है?
मृतक के सिर से एड़ी तक की दूरी (मृतक की लंबाई) .
मृतक की गर्दन पर गठान कहां लगी है?
गठान का प्रकार क्या है?
लिगेचर का निशान कैसा है गोलाई में है तिरछा /पूरा/अधूरा है?
गर्दन किस तरफ झुकी है?
मृतक की गर्दन पर लगी गठान से एडी तक की दूरी क्या है?
मृतक की हाथों व पैरों की स्थिति क्या है? मुट्ठी बंद है या खुली हैं ,पंजे नीचे चुके हैं या नहीं?
लार निकली है या नहीं यदि हां तो क्या कपड़ों पर भी है या नहीं तथा इसके बहाव की दिशा क्या है?
मृतक की पेशाब/मल निकला है या नहीं इसके बहाव की दिशा क्या है?
मृतक के लटकी हुई स्थिति में प्रत्येक कोण से फोटो कराए या नहीं जूते या चप्पल की स्थिति क्या है?
मृतक को हमेशा उतारने के लिए जिस स्थान से लटकाया है वहीं की रस्सी खोली गई ? या बीच से कटवाकर?( काटने के स्थान को चिन्हित किया जावे)
मृतक को लटकने के स्थान से उतारकर उसकी गले की गोलाई नापे।
मृतक के हाथ में चूना या कालिक इत्यादि छत पर बांधने के फल स्वरुप आई है क्या?
हाथ वा पैरों के पंजों का रंग गहरा पन लिए हुए है या नहीं?
मृतक के शरीर पर कोई चोट आदि तो नहीं है?
मृतक के कपड़ों में किसी प्रकार का पत्र आदि तो नहीं रखा है?
मृतक के गले में किसी प्रकार के निशान नाखून आदि के लिगेचर मार्क के अलावा तो नहीं बने हैं?
मृतक के पांव के निशान कपड़ों पर या पेड़ आदि पर हैं ? क्या ऐसे सबूत हैं जिससे लगता हो कि मृतक घटनास्थल तक स्वयं हि आया हे या मृतक स्वयं पेड़ आदि पर चढ़ा हो।
मृतक से संबंधित प्रश्न
मृतक को अंतिम बार जीवित कब देखा गया है?
मृतक को प्रथम बार लटका कब व किसने देखा है?
पोस्टमार्टम से संबंधित प्रश्न
मृतक के गले में बंधी रस्सी को लिगेचर मटेरियल को पोस्टमार्डम के दौरान प्रिजर्व करायें
मृतक का लटकना एन्टीमार्टम हैंगिंग है पोस्टमार्टम कराने वाले डॉक्टर से स्पष्ट राय प्राप्त करें